Home

Regd. No.: ACT 21 of 1860/ - MH1773/2013TH with Government of India

From just a daily wage earner or laborer or junior artist to a groundbreaking Bollywood actor, no matter what kind of job you want from the Cine industry, you need to have an artist card for safeguarding your security. Cine & tv artist welfare association.

Applicable For

Artist, Junior Artist, Anchor,
Character Artist, Child Artist, Comedian, Dancer, Lead Artist, Model, Supporting Artist, Villain
Action Director, Art Director, Asst. Action Director, Asst. Art Director, Asst. Director, Asst. Editor, Asst. Lighting Technician, Casting Director, Choreographer, Cinematographer, Colour Correction, Director, D.O.P., Dubbing Artist, Editor, Fiction Director, Camera Asst., Graphic Designer, Hair Stylist, Light-Man, Lighting Manager, Location Manager, Make-Up Artist, Music Director, Spot, Stuntman, Fight Master, Production Controller, Production Manager, etc.

Work Permit Benefits

 

Online Filmcity – Cine T.V. Artist Welfare Card Benefits

1. Certainly the first and the most important benefit of Artist Card is , it creates togetherness among-st the Members and helps them create a extended family. 2. The Motive of Association…

Read More..

APPLY WORK PERMIT

कलाकार पहचान पत्र TV/FILM WORK PERMIT

Cine & T.V. Artist Welfare Association

(सिने एंड टीवी आर्टिस्ट कल्याण संघ)

(1) जब कोई कलाकार मुम्बई या भारत के किसी भी हिस्से में tv या film की शूटिंग करता हैं तब सेट पर उसकी जेब मे आर्टिस्ट कार्ड होना आवश्यक हैं। यह आर्टिस्ट कार्ड भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित एसोसिएशन के द्वारा जारी किया जाता हैं। आर्टिस्ट कार्ड जारी करने वाली ये संस्थाएं भारत सरकार/राज्य सरकार के श्रमिक संघ अधिनियम 1860 (INDIAN TRADE UNION ACT 1860 ) के अंतर्गत संचालित होते हैं।

 

1.(2)एक कलाकार शूटिंग करता है और बदले में उसे उसका मेहनताना मिलता हैं। शूटिंग करने के बाद प्रोड्यूसर अपने कलाकारों का पेमेंट कर देते हैं। लेकिन कभी कभी दुर्भाग्यवश प्रोड्यूसर अपने कलाकार को पेमेंट देने में आनाकानी करता है, तय रकम न देकर कांट छाँट करता है, आपका मेहनताना देने से मना करता है, अपना आफिस बन्द करके फोन नम्बर स्विच ऑफ करके गायब हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में कलाकार को एसोसिएशन में उस प्रोड्यूसर की शिकायत करनी चाहिए। सिने टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन अपने रजिस्टर्ड सदस्य का वाजिब मेहनताना पेमेंट उस प्रोड्यूसर से वसूलने के लिए सभी कानूनी कार्रवाई करके आपको आपका पैसा दिलाएगी। कई बार तो ऐसे प्रोड्यूसर्स को दंडित भी करती हैं।

इन कारणों के अलावा एक रजिस्टर्ड मेंबर जिसके पास आर्टिस्ट कार्ड है वो अपने एसोसिएशन द्वारा आयोजित, वर्कशॉप, फेस्टिवल्स, मनोरंजन शो , पुरष्कार समारोह, अवार्ड शो, किसी बड़ी हस्ती से मिलन या विदाई समारोह जैसे इत्यादि कार्यक्रमों में आपको जाने का मौका मिलता है जहां आपको बहुत कुछ सीखने समझने को मिलता हैं।

           क्या करे?

  • शूटिंग लोकेशन पर हमेशा समय से पहुंचें।
  • सिने टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को अपनी ताज़ा व्यक्तिगत जानकरी (पता/इमेल/फोन नंबर आदि) से अवगत कराना आपकी ज़िम्मेदारी है;
  • शूटिंग-आवर्स, सफ़ाई-रखरखाव, खाने की गुणवत्ता में किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही के बारे में, जल्द से जल्द, सिने टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को अवगत कराएं.
  • प्रोडक्शन कंपनी या उसके प्रतिनधि से बात करते समय पेमेंट, ब्लॉक डेट्स, कॉल टाइम आदि के ज़रूरी रिकॉर्ड, लिखित सबूत के तौर पर, एस एम एस, व्हाट्सऐप, इमेल आदि के रूप में अपने पास संभाल के रखें।
  • सिने टीवी आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन डायरी (फिजिकल या डिजिटल) में (इन-टाइम व आउट-टाइम के कारण के साथ) सभी एंट्रीज नियमित भरें और प्रोडक्शन कंपनी के प्रतिनधि से अनिवार्य रूप से हस्तक्षर करा लें।…आगे पढ़े